ओएसडीएवी स्कूल के छात्र माधव और प्रथम को भारत मंडपम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान वाहनों की गति कंट्रोल करने सहित सवारियों की जानकारी पर बनाए गए प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करने का मौका मिला। इसके तहत देशभर से मात्र 25 प्रोजेक्ट चयनित हुए थे। पूरे प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है कि एनसीआर को छोड़कर ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल कैथल हरियाणा का एकमात्र स्कूल है जिसे इस मंच पर हिस्सा लेने का अवसर मिला।कार्यक्रम में गईं शिक्षिका मोनिका ने बताया कि ओएसडीएवी उद्यम में अद्वितीय है। यहां के छात्रों की ओर से प्रस्तुत किया गया प्रोजेक्ट अभिनव है, जो महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ओवरलोडिंग, यात्री सुरक्षा को बढ़ावा देना और अनुशंसित क्षमता का पालन करना शामिल है। इस प्रस्तुति को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारीकी से देखा और एक मिनट तक छात्रों से इसके विषय में जानकारी ली। उन्होंने छात्राें के काम की प्रशंसा की। शिक्षिका मोनिका ने बताया कि इस प्रस्तुति में छात्रों ने वाहनों के संचालन के संबंध जानकारी दी है। साथ ही वाहनों की गति व वाहनों में सवार होने वाले वाली यात्रियों पर ही नजर रखने के बारे में बताया। प्रोजेक्ट के संबंध में बताया कि यदि वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री बैठेंगे तो वाहन में लगा उपकरण इसकी जानकारी देने लगेगा