Sunday , 24 November 2024

Haryana : पानीपत में आज तो यमुनानगर में इस दिन से दौड़ेंगी ई-सिटी बसें,

शहरों में लोगों को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नौ शहरों पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक और हिसार में सिटी बस सेवा शुरू करने पर तेजी से काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल(CM Manohar Lal) रविवार को पानीपत में सिटी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे।इसके बाद सोमवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा(Transport Minister Moolchand Sharma) जगाधरी, यमुनानगर से सिटी बस सेवा शुरू करेंगे। सरकार की योजना जून तक सभी नौ शहरों में सिटी बस सेवा शुरू करने की है। वर्तमान में गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद में सिटी बस सेवा संचालित है। इन शहरों में भी सिटी बस सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

सिटी बस सर्विस के लिए 450 अत्याधुनिक और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए समझौता किया जा चुका है। 2450 करोड़ रुपये की सिटी बस परियोजना यात्रियों को सुगम यात्रा के साथ ही प्रदूषण रहित पर्यावरण की दिशा में बड़ा कदम होगी।

प्रदेश सरकार ने बसों की निविदा के लिए केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) को सलाहकार बनाया है। सीईएसएल द्वारा राष्ट्रीय ई-बस प्लान के तहत किए गए एक वैश्विक निविदा के बाद 375 (12 मीटर) बसों के लिए ऑर्डर दिया गया था।

कुल 450 बसें खरीदी जाएंगी। पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक और हिसार में सिटी बस सेवा के लिए सभी शहरों में अलग-अलग डिपो स्थापित किए जा रहे हैं। पानीपत और जगाधरी (यमुनानगर) में मौजूदा डिपो को अपग्रेड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *