Sunday , 24 November 2024

वाहनचालकों को गुलाब का फूल देकर किया जागरूक

कुरुक्षेत्र (भारत सबरी) स्वामी विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर लाडवा विधायक डॉ पवन सैनी ने एक अनोखी पहल करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में पुलिस के सहयोग से वाहनों को रोककर गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ पवन सैनी ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग एवं हल्के के सभी एसएचओ के साथ स्वामी विवेकानंद जयंती पर “जिओ जिंदगी “अभियान के तहत पिपली लाडवा सड़क पर ‘स्पीड गन’ की शरुआत की।

उन्होंने इस दौरान यातायात के नियमों की उलंघना एवं उन्हें नजरअंदाज करने वाले वाहनचालकों को रोकर उन्हें गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों के बारे में जागरुक किया, कि निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाए ओर सीट बेल्ट का प्रयोग करे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुपहिया वाहन चालक हैलमेट का प्रयोग करे। पुलिस अधीक्षक ने गुलाब का फूल देकर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा और 1 सप्ताह के बाद जो वाहन ओवर स्पीड व बिना सीट बेल्ट में मिलेगा , उसका चालान किया जाएगा। डॉ पवन सैनी का कहना है कि मेरा विधानसभा क्षेत्र दुर्घटना मुक्त होना चाहिए। इसको लेकर पहले भी लाडवा के विधायक डॉ पवन सैनी “जियो जिंदगी”, “दुपहिया वाहन” पर हेलमेट व पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोगों को जागरुक करने के लिए होर्डिंग लगवा चुके हैं। उनका कहना है कि लोग सामान्य मृत्यु के अलावा सड़क हादसों में ज्यादा मर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *