पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ठंड प्रचंड हो गई है. बुधवार के लिए पंजाब और हरियाणा के इलाकों में ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा और चंडीगढ़ में बुधवार की सुबह भारी धुंध पड़ रही है. साथ ही पारा भी गिरा है.
चंडीगढ़ के मौसम विज्ञान केंद्र ने हरियाणा और पंजाब में भारी से भारी धुंध का अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि अगले चार पांच दिन में चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में घना से घना कोहरा और ठंड रहेगी इस दौरान विलिबिलिटी पचास मीटर के करीब रहेगी. हरियाणा के करनाल, सिरसा, अंबाला में ज्यादा धुंध देखने को मिलेगी. हरियाणा में इस सिवियेर कोल्ड की चेतावनी दी गई है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और बारिश होने के आसार शून्य के बराबर है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं होगा, लेकिन अधिकतम पारा दो डिग्री तक चढ़ सकतता है. 24 और 25 जनवरी को कुछ इलाकों में गहरी धुंध आएगी.हरियाणा के छह जिलों में मौसम विभाग ने ठंड का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. करनाल, अंबाला, सिरसा, कुरुक्षेत्र, कैथल और फतेहाबाद में रेड अलर्ट जारी किया गया है.हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 14.5 और 4.9, फतेहाबाद में 12.9 और 4.6, सिरसा और 15.8-4.6 और भिवानी में 14.7 और न्यूनतम पार 4.9 डिग्री दर्ज किया गया है.