Saturday , 5 April 2025

Hisar: हकृवि के अरावली हॉस्टल में छात्रों के बीच इस बात को लेकर दो गुटों में झगड़ा, 

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मौजूद अरावली हॉस्टल में रविवार देर रात झगड़ा हो गया। इसमें लुवास के छात्र रहते हैं। जाट कॉलेज के पूर्व प्रधान मनोज सिवाच को फोन पर धमकी देने के बाद मामला बढ़ गया। हॉस्टल में आउट साइडर पहुंचे थे।झगड़ा बढ़ने की सूचना मिलने पर देर रात भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस मामले में पुलिस ने पवन, सुशील, अंकित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां उनको जमानत मिल गई। पुलिस के अनुसार जाट कालेज के पूर्व प्रधान मनोज सिवाच और लुवास के छात्रों के बीच झगड़ा हो गया है।मनोज ने बताया कि उसको रात करीब एक बजे एक युवक ने फोन कर धमकी दी। फोन पर दोनों पक्षों के बीच ज्यादा बहस होने के बाद रात को ही काफी आउट साइडर हॉस्टल पहुंच गए। उनकी तरफ से हॉस्टल के एक कमरे में छात्रों का पता लगा उनके साथ झगड़ा किया।रात को ही शोर-शराबा होने पर हॉस्टल के बाकी छात्र भी आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और सुबह के समय भी पुलिस बल हॉस्टल के बाहर तैनात रही। पुलिस के समक्ष बाद में तीन छात्र पेश हुए और उनको गिरफ्तार कर बाद में अदालत से जमानत मिली।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *