दो दिवसीय नैशनल कॉर्नहॉल प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की टीम बनी विजेता l
हरियाणा की टीम रही रनरअप, पांच खिलाडिय़ों ने विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई l
सिरसा जिले के गांव सूरतिया के द माऊंट स्कूल में आयोजित दो दिवसीय प्रथम नैशनल कॉर्नहॉल प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं हरियाणा की टीम रनर अप रही। इस प्रतियोगिता में पांच खिलाडिय़ों ने जर्मनी में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की तरफ से अपना स्थान पक्का किया है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कालांवाली के पूर्व विधायक स. बलकौर सिंह ने शिरकत की और विजेता व रनर अप टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स. बलकौर सिंह ने कहा कि कॉर्नहॉल बेशक जर्मनी का खेल है, लेकिन अब कई देशों ने इसे अपनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीणांचल में होना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्कूल में जिम स्थापित करवाने के लिए ग्राम सरपंच को प्रस्ताव डालने के लिए कहा, ताकि युवा यहां आकर अभ्यास कर सकें और अपने आप को फिट रख सकें। कॉर्नहॉल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद सिंह कौड़ी व प्रदेशाध्यक्ष कश्मीर कंबोज ने बताया कि इस पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह गेम जर्मनी की लोकप्रिय गेम है, जिसे अब दूसरे कई देशों ने अपनाना शुरू कर दिया है। भारत में भी खिलाडिय़ों में इस गेम को लेकर बहुत क्रेज है। खिलाडिय़ों के उत्साह को देखते हुए ही भारत में यह पहली नैशनल कॉर्नहॉल प्रतियोगिता द माऊंट स्कूल सूरतिया में करवाई गई है। इस मौके पर द माऊंट स्कूल के डायरेक्टर दीदार सिंह ने कहा कि स्कूल की तरफ से बाहरी राज्यों से आए खिलाडिय़ों को बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई। खिलाडिय़ों के ठहरने व खाने-पीने की पूरी व्यवस्था स्कूल की ओर से बखूबी की गई। भारतीय बास्क प्लेटा एसोसिएशन की प्रधान ममता पूनियां ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीणांचल में नैशनल स्तर की प्रतियोगिता करवाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इस प्रकार की प्रतियोगिता ग्रामीणांचल के खिलाडिय़ों के लिए काफी कारगर साबित होती है, क्योंकि अक्सर खिलाडिय़ों को बेहतर मंच न मिलने के कारण वे अपनी प्रतिभा को बाहर नहीं ला पाते। उन्होंने अपने निजी कोष से कॉर्नहॉल एसोसिएशन को आर्थिक सहयोग भी दिया। एसोसिएशन के महासचिव गुरबेअंत सिंह ने भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और आयोजन कमेटी को शानदार प्रतियोगिता के लिए बधाई दी l