हरियाणा प्रदेश में रविवार को औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 7.3 डिग्री नीचे पहुंच गया। इसके साथ ही प्रदेश में अत्यधिक ठंडे दिन की स्थिति रही। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को भी ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सितम जारी है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग की तरफ से लगातार अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ठंड की चरम स्थिति के पीछे मुख्य कारण कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना, उत्तरी हवाओं का असर, बीच-बीच में दक्षिण-पूर्वी व दक्षिण-पश्चिमी नमी वाली हवाओं का चलना है।
आने वाले दिनों में अभी आमजन को हाड़ कंपाने देने वाली ठंड से राहत के आसार नहीं है। रविवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में हल्के बादल छाए हुए हैं। साथ ही साथ 25 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादलवाही होगी और तापमान में उतार चढ़ाव आएगा।