ढिगावा में किराए के मकान में रहने वाले जनस्वास्थ्य विभाग के जेई द्वारा की गई कथित हत्या के मामले में लोहारू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी जेई लोकेश को पुलिस ने दो दिन के रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी लोकेश को न्यायिक हिरासत में जिला जेल भिवानी भेजे जाने के आदेश दे दिए। दो दिन के रिमांड के दौरान पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम के साथ साथ इस दहेज हत्या से जुड़े मामले मेें गहनता से पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तवे के अलावा कपड़े आदि भी बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है, मामले में हर पहलू को गहनता से खंगाला जा रहा है। यह भी बता दें कि इस घटना के बाद से लोहारू और ढिगावा में चर्चाओं का बाजार भी गर्म होता जा रहा है। लोगों का कहना है कि लोकेश और प्रवीण ने लंबे समय तक प्यार की पींग बढ़ाई और बाद में लोकलाज से बचने के लिए सार्वजनिक तौर से मई 2023 में विवाह किया। प्यार में एक दूसरे के लिए मर मिटने की कसमें उठाने वाले इस इस दंपत्ती के बीच आखिर ऐसे कौन से वैचारिक मतभेद पैदा हो गए कि पति लोकेश को हत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। मृतका के पिता ने इस मामले को दहेज हत्या करार दिया है और पुलिस ने भी इस मामले को दहेज हत्या मानकर आरोपी लोकेश सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसकी एंगल से जांच में जुटी हुई है।