मांगों के समर्थन में पटवारियों की हड़ताल 25 तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही आमजन की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं। दूसरी ओर जिले भर के 61 पटवारी और 17 कानूनगो एकत्रित होकर लघु सचिवालय पहुंचे। इसके बाद सर्व कर्मचारी संघ और रिटायर कर्मचारी संघ के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।दि पटवार कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर के पटवारी और कानूनगो पिछले 17 दिनों से हड़ताल पर हैं, जिसके चलते पटवार कार्यालय में काम कराने पहुंचे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। पटवार कार्यालय में काम कराने पहुंच रहे लोगों को काम न होने के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। हालत यह है कि पटवारियों और कानूनगो की हड़ताल से अब तक 2200 से ज्यादा रजिस्ट्रियां अटक चुकी हैं। इसके अलावा खेतों पर होने वाले लोन, जमाबंदी, नकल के काम भी प्रभावित हो रहे हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक सरकार वेतन बढ़ोतरी की मांग नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान ओमप्रकाश और रिटायर कर्मचारी संघ हरियाणा के उपप्रधान मान सिंह ने संयुक्त बयान में बताया कि पटवारी एसोसिएशन हरियाणा व नगर पालिका कर्मचारी संघ के कर्मचारियों की ओर से चल रही हड़ताल को लेकर सरकार को बातचीत के माध्यम से खत्म कराना चाहिए। इस मौके पर बलराज कुंडू, जितेंद्र बंसल, महेंद्र पाल, रावल गुप्ता, मुकेश कुमार, सुरेंद्र यादव, बलदेव राज, गुरचरण सिंह, अनिल कुमार, महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।