मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को निशुल्क परिवहन सुविधा के लिए जिले में दूसरी बस शुरू हो गई है। यह बस गांव जरीफाबाद स्कूल के विद्यार्थियों को मंजूरा के राजकीय स्कूल में रोजाना छोड़ा करेगी और छुट्टी के बाद वापस लाएगी। करनाल रोडवेज की ओर से विद्यार्थियों को सुविधा देते हुए यह बस चलाई गई है।
यह बस रोजाना कक्षा नौवीं से 12वीं तक के 61 विद्यार्थियों को उनके स्कूल पहुंचाएगी। विदित हो कि जरीफाबाद गांव का यह स्कूल कक्षा आठवीं तक है। ऐसे में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए पांच किलोमीटर दूर मंजूरा गांव के राजकीय स्कूल में जाना पड़ता है। यह स्कूल कक्षा 12वीं तक है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जा रही है। विदित हो कि अब से पहले गांव रतनगढ़ के विद्यार्थियों को प्रेम नगर के राजकीय स्कूल में लाने के लिए रोडवेज बस चलाई गई थी।गांव रतनगढ़ से घोषणा की थी कि गांव में 50 से अधिक विद्यार्थी होने पर दूर-दराज के स्कूल में जाने के लिए अब परिवहन विभाग की ओर से बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। अगले दिन से इसी गांव से योजना की शुरुआत हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिस गांव में 30 से 40 विद्यार्थी हैं वहां पर मिनी बस, जिस गांव में 5 से 10 विद्यार्थी हैं वहां पर शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी।यह बस सेवा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत शुरू की गई है। यह बस छुट्टी के दिन को छोड़कर हर रोज सुबह गांव में पहुंच जाएगी। इसी प्रकार दोपहर बाद भी स्कूल की छुट्टी उपरांत विद्यार्थियों को वापस छोड़ेगी।