शहर में बची हुई 13 अवैध कॉलोनियों के जल्द वैध होने की आस जगी है। इसके तहत नगर परिषद ने सर्वे करवाने के बाद अब फिर से सरकार के पास इन कॉलोनियों को वैध करने का प्रस्ताव भेजा है। यदि सरकार ने इसे मंजूरी दी तो यह 13 कॉलोनियां भी जल्द ही वैध हो जाएंगी।उस समय शहर की 33 कॉलोनियों को वैध करवाने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन सरकार ने 13 कॉलोनियों में कुछ तकनीकी खामियों का हवाला देकर इन्हें वैध नहीं किया था। इसके बाद नगर परिषद ने सदन में इन कॉलोनियों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे करवाने का प्रस्ताव पारित किया था। अब इन कॉलोनियों का सर्वे पूरा होने के बाद नगर परिषद ने खामियों को दूर कर वैध करने का प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है कि सरकार इन कॉलोनियों को जल्द ही वैध करेगी।
नगर परिषद ने हाल ही में वैध हुई 20 कॉलोनियों में विकास कार्य के लिए करीब सात करोड़ रुपये की निविदा सूचना जारी की है। इसके तहत वैध हुई कॉलोनियों में गलियाें, नालियाें और सड़कों का निर्माण होगा। इसके साथ ही यहां पर स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी। 19 जनवरी को निविदा सूचना जारी होने के बाद वर्क आर्डर जारी किए जाएंगे।