NTPC प्लांट के सीनियर मैनेजर ने गुरुवार को प्लांट के फील्ड हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने प्लांट के अधिकारियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, नीचा दिखाने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान अमित गोयल सीनियर मैनेजर निवासी नोएडा के तौर पर हुई है पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई ने बताया कि 39 वर्षीय भाई अमित गोयल झाड़ली एनटीपीसी प्लांट में सीनियर मैनेजर था। चार महीने पहले ही उसका तबादला यहां हुआ था। भाई ने बताया कि कंपनी के अधिकारी काम को लेकर उसके भाई को परेशान करते थे। उसका प्रमोशन रोक दिया था। निचले स्तर का काम उसके भाई से करवाया जाता था। भाई ने कंपनी के अधिकारियों को मेडिकल के पेपर दिखाए और शिफ्ट बदलने की भी प्रार्थना की लेकिन अधिकारियों की कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
इसके चलते अमित गोयल ने यह कदम उठाया है। मृतक अपने पीछे पत्नी, भाई व पुत्री को छोड़ गया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर सीईओ बीएस राव, हरि सिंह मीणा, अमित नीरज, मोहित अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।