स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीरवार को बाड़ा गांव में 17.55 लाख रुपये की लागत से बनाए गए पेयजल नलकूप व 22.50 लाख रुपये की लागत से बाड़ा गांव में 105 स्ट्रीट लाइटों की सौगात दी।
विज ने इस मौके पर गांववासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज गांवों में शहरों की भांति सभी सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। गांव बाड़ा में पहले भी करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात ग्रामीणों को दी गई हैं। इसी कड़ी मे आज यहां पर पेयजल नलकूप व स्ट्रीट लाइटों की सौगात भी गांववासियों को मिली है। उन्होंने कहा कि इस नलकूप के लगने से गांव में पेयजल की बेहतर आपूर्ति होगी। 105 लाइटें 5 किलोमीटर का एरिया को कवर करेगी।
इस मौके पर मंडल प्रधान राजीव डिंपल, मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, पूर्व सरपंच विकास बहगल, सरपंच अमरजीत कौर, सरपंच प्रतिनिधि गुरमीत सिंह, राम बाबू यादव, कार्यकारी अभियंता हरबंस सिंह, एसडीओ धर्मवीर, एसडीओ संजय के साथ-साथ गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।