Sunday , 10 November 2024

वीडियो वैन को मुनीश नागपाल ने हरी झंडी दी

सिरसा में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा​ रहा है। जिसके तहत सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चला कर लोगों को जागरुक किया जाएगा। लोगों को जागरुक करने के लिए​ आज लघु सचिवालय से एक वीडियो वैन को अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीश नागपाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह वीडियो वैन लघु सचिवा​​लय से बस स्टैंड, सांगवान चौक, अंबेडकर चौक, रानियां चुंगी, परशुराम चौक, शाह सतनाम चौक, सदर बाजार, नागरिक हस्पताल, बाईपास रोड़ व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एक-एक घंटे खड़ी होकर लोगों को सड़क सुरक्षा बारे जागरुक करेगी।

डा. मुनीश नागपाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत सातों दिन अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें चालक व परिचालकों के हैल्थ चेकअप, गाडिय़ों पर रिफलेक्टर लगाना, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में दुनियां में पहले स्थान पर है व सड़क दुर्घटनाएं प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। भारत में प्रतिघंटा 15 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। हमारे देश में युवा वर्ग की मौतों का सबसे बड़ा कारण सड़क दुर्घटना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *