Sunday , 6 April 2025

Charkhi Dadri : कोर्ट रोड पर बनी फिसलन, चार घंटे में बिगड़ा 23 चालकों का संतुलन,

कोर्ट रोड से गुजरना इन दिनों दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरे से खाली नहीं है। स्ट्रॉम वाटर परियोजना के तहत जनस्वास्थ्य विभाग ने ये सड़क खोदी थी। पाइपलाइन दबाने के बाद मिट्टी डाल दी गई। मिट्टी गिली रहने से यहां फिसलन बनी हुई है और हररोज दोपहिया वाहन चालक यहां गिरकर घायल हो रहे हैं गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोटें नहीं लगी। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर प्रतिदिन इसी प्रकार हादसे हो रहे हैं। वहीं, सूत्रों के अनुसार डीसी मनदीप कौर ने वीरवार को आयोजित बैठक में ही जनस्वास्थ्य विभाग को समस्या के समाधान के निर्देश दे दिए हैं। 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *