Sunday , 6 April 2025

Hisar: पवन आत्महत्या मामले में DSP समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज,

 गांव डाबड़ा के 27 वर्षीय पवन के आत्महत्या के मामले में स्वजन ने तीसरे दिन भी शव लेने से मना कर दिया। स्वजन बुधवार शाम को सिविल अस्पताल में सीएमओ कार्यालय के बाहर पार्क में धरने पर बैठे थे। गुरुवार को पवन की छोटी बहन संजू की तबीयत भी खराब हो गई। जिससे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। हिसार में DSP जोगिंदर शर्मा समेत 6 पर FIR दर्ज की गई है। 

FIR में भी जोगिंद्र शर्मा नाम लिखवाया हुआ है। हालांकि, गुरुवार को स्वजन ने एएसपी के सामने एससी/एसटी एक्ट की धारा भी जोड़ने समेत 9 मांगे रखी थी। उन्होंने नियमानुसार सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *