बैंक खाते की केवाईसी और डीबीटी उपरांत 60 साल की उम्र पूरी करते ही उनके बैंक खाता में सीधे पेंशन पहुंच जाएगी। भिवानी जिले में एक साल के अंदर करीब 10 हजार नए पेंशनधारी बढ़ गए हैं। अब जनवरी में इन्हें तीन हजार देने की तैयारी चल रही है। इन पेंशन धारकों को कहीं आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ी, बल्कि अपने बैंक खाते में आधार कार्ड और पेन कार्ड को अपडेट कराते हुए केवाईसी कराया था।
अब 1,56,358 लाभार्थी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग से पेंशन ले रहे हैं। परिवार पहचान पत्र में परिवार के सदस्यों के अपडेट डाटा के बाद पात्र बुजुर्गों के साथ-साथ अन्य श्रेणी की पेंशन भी पात्रता पूरी करने के बाद बनाई गई है।हालांकि सरकार ने इसी साल विदुर को भी बुजुर्गों के बराबर जनवरी से तीन हजार पेंशन देने की घोषणा की थी, जबकि दिसंबर में पेंशन बनाए जाने का दावा भी किया गया है। हालांकि समाज कल्याण विभाग के खाते में अभी तक एक भी विदुर पेंशनधारक नहीं है।जिन बुजुर्गों की उम्र परिवार पहचान पत्र में 60 साल की हो चुकी है। उनकी पेंशन स्वत: बनाई जा रही है। इसके अलावा विधवा पेंशन के लिए लाभार्थी को सीएससी सेंटर से आवेदन कराना अनिवार्य है।