हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने प्रदेश के पांच जिलों में नए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने का फैसला लिया है। खट्टर सरकार ने यह फैसला प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में महिलाओं के विरूद्ध अपराध तथा मानसिक उत्पीड़न से संबंधित लंबित मामलों की सुनवाई के लिया है।
इस बाबत पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में महिलाओं के विरूद्ध अपराध तथा मानसिक उत्पीड़न से संबंधित लंबित मामलों की सुनवाई के लिए 6 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक जिला जहां 50 से अधिक मामले कोर्ट में लंबित हैं वहां फास्टट्रैक कोर्ट स्थापित किए जायेंगे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने बताया कि महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें जल्द न्याय मिल सके। फरीदाबाद में दो, गुरुग्राम, पानीपत, सोनीपत तथा नूंह जिला में 1-1 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए जायेंगे।
आपको बता दें कि सीएम खट्टर ने सोनीपत के बरोटा और फरमाणा गांवों में 2 नए पुलिस स्टेशनों की स्थापना के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई। निवासियों के लिए सुरक्षा और कानून प्रवर्तन सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से, क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों के जवाब में यह निर्णय लिया गया।
बरोटा में स्थापित होने वाला नया पुलिस स्टेशन लगभग 58,100 लोगों को सेवा प्रदान करेगा और फरमाणा में पुलिस स्टेशन उस क्षेत्र के लगभग 77,951 लोगों को सेवा प्रदान करेगा। हरियाणा सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि नए पुलिस स्टेशनों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप हो।