इजरायल और हमास के बीच शुक्रवार सुबह से जारी युद्धविराम के बीच फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह ने 13 इजरायली बंधकों के साथ ही थाईलैंड के 12 नागरिकों को रिहा कर दिया है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने शुक्रवार को कहा कि हमास द्वारा इजरायल से बंधक बनाए गए बारह थाई नागरिकों को रिहा कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि कहा कि दूतावास के अधिकारी मुक्त बंधकों को लेने के लिए जा रहे हैं। थाईलैंड के पीएम ने कहा, “सुरक्षा विभाग और विदेश मंत्रालय द्वारा इसकी पुष्टि की गई है कि 12 थाई बंधकों को हमास ने रिहा कर दिया है. दूतावास के अधिकारी अगले एक घंटे में उन्हें लेने जा रहे हैं। उनके नाम और विवरण जल्द ही सामने आ जाएंगे।”
इजरायल और हमास के बीच समझौते के तहत चार दिवसीय युद्ध विराम शुक्रवार को सुबह प्रभावी हो गया और इसी के साथ इजरायल में कैद फिलिस्तीनियों और गाजा में उग्रवादियों द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की अदला-बदली का मंच भी तैयार हो गया था।