हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब में पराली जलाए जाने का मुद्दा गंभीरता से उठाया है। मनोहर लाल ने कहा है कि पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है और इससे इंसानी जिंदगी को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पूरे मुद्दे पर पंजाब सरकार को नसीहत दी है. मनोहर लाल ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद दिया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है माननीय सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी यह बताती है कि पंजाब सरकार ने पराली को लेकर जो कदम उठाए वो पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब को इस संबंध में हरियाणा से सीखने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हमारी सरकार ने प्रदेश में किसानों के हित में बहुत से कारगर कदम उठाये हैं। सरकार के काम और योजनाओं से किसान खुश हैं, उन्हें हर तरह के लाभ मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में किसानों को सब्सिडी से लेकर पराली प्रबंधन के यंत्र मुहैया करा रही है. उन्होंने इस संबंध में हरियाणा के किसानों को धन्यवाद दिया।