फेमस यूट्यूबर और बिगबॉस विजेता एल्विश यादव बीते कुछ दिनों से रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में चर्चाओं में बने हुए हैं। नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश में है। वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने अपना बयान देते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है अगर एल्विश दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
करनाल में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पुलिस उनके (यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव) के खिलाफ कार्रवाई करेगी, इसमें हमारा कोई योगदान नहीं है…जांच होगी। अगर वह दोषी है, उसे सजा मिलेगी। हम न ही प्लस बोल रहे हैं और न ही माइनस, जो जांच होगी अगर दोष होगा तो उन्हें जरूर सजा मिलेगी।
दरअसल, एल्विश यादव ने बिग बॉस शो जीतने के बाद हरियाणा सीएम मनोहर लाल के साथ मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा क हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है। बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता @ElvishYadav से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की। साथ ही उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।