Sunday , 10 November 2024

37वें नेशनल गेम्स में हरियाणा के 55 एथलीट दिखाएंगे अपना दमखम, 6 दिन चलेगी प्रतियोगिता

37वें नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स हरियाणा के 55 खिलाड़ी भाग लेकर अपना दम दिखाएंगे। इनमें 22 पुरुष और 33 महिला एथलीट शामिल हैं। यह प्रतियोगिता 29 अक्टूबर से 3 नवंबर गोवा में होगी। इसके लिए 5 ऑफिसियल टीम के साथ नियुक्त किए गए हैं। इनमें अंबाला की मनप्रीत कौर पर देशभर के खिलाड़ियों की निगाहें टिकी हुई हैं।


मनप्रीत कौर ने मई माह में ही 26वीं नेशनल फैडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शॉटपुट इवेंट में 16 मीटर 57 सेंटी मीटर थ्रो कर स्वर्णपदक जीतकर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि वह एशियन चैंपियनशिप में पदक अपने नाम करने में सफल नहीं हो सकी थी।


अंबाला शहर के मनमीत नगर की रहने वाली मनप्रीत कौर ने नया शॉटपुट में नया नेशनल रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले उसने वर्ष 2022 में चेन्नई में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इंटर स्टेट सीनियर चैंपियनशिप मुकाबले में 18.06 मीटर दूर शॉटपुट फेंककर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *