Sunday , 24 November 2024

CM मनोहर लाल ने नूहं हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 31 जुलाई 2023 को नूहं में हुई सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित लोगों से शनिवार को मुलाकात की। सीएम ने नलहर गांव में नल्हेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इसी मंदिर से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में निकले एक धार्मिक जुलूस पर हमला किया गया था। नूहं में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान छह लोग मारे गए थे जबकि पड़ोसी गुरुग्राम जिले में एक इमाम की मौत हो गई थी।


मुख्यमंत्री ने बड़कली चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रत्येक नागरिक ऐसी घटनाओं की निंदा करता है और ये घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए।’’ मुख्यमंत्री ने बड़कली चौक पर उस तेल मिल का भी दौरा किया, जिसे दंगों के दौरान आग लगा दी गई थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिर भी कानून-व्यवस्था को तत्परता से बहाल करना जिला प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी है। शुक्र है कि सभी के सामूहिक प्रयासों से स्थिति सामान्य हो गई है।’’

मुख्यमंत्री ने नूहं हिंसा में जान गंवाने वाले भड़ास गांव निवासी 35 वर्षीय शक्ति सिंह के परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने, सिंह के परिवार को सरकार के हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और जिला प्रशासन को सिंह के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस हिंसा से हुए नुकसान का मुआवजा देने के लिए ‘ई-क्षतिपूर्ति’ पोर्टल पर आवेदन मांगे थे। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ व्यक्तियों का मुआवजा अभी भी लंबित है, और इस मामले पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। कुछ क्षतिग्रस्त वाहनों के बीमा दावों को निर्धारित करने के लिए भी जांच चल रही है।’’ इस बीच, पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ड्यूटी के दौरान प्राण गंवाने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

अवैध खनन रोकने की कोशिश के दौरान एक चौकी पर अपनी जान गंवाने वाले कांस्टेबल सत्यवीर की पत्नी सुनीता देवी और तावडू में अवैध खनन रोकने पर मारे गए दिवंगत पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र के बेटे सिद्धार्थ को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *