Sunday , 24 November 2024

हरियाणा में डेंगू का कहर जारी, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

हरियाणा में डेंगू का कहर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी गई है। वहीं गुरुग्राम में भी डेंगू के मरीजों कि संख्या बढ़कर 235 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू को लेकर किए गए हर संभव बचाव के उपाय किए जाने के बाद भी लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसने स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि राज्य में डेंगू के सबसे खतरनाक वायरस “डी2” की एंट्री हुई है। वहीं राज्य के चरखी दादरी शहर में 557 डेंगू के मरीज पाए गए हैं।

इसके अलावा पंचकुला में 388, अंबाला में 383, यमुनानगर में 375, रेवाड़ी में 357, हिसार में 357 और झज्जर में 295 डेंगू के मरीज पाए गए हैं। राज्य में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में हॉट स्पॉट की मैपिंग शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *