आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी चोरी होने की खबर सामने आने के बाद आधार अथॉरिटी UIDAI ने तुरंत एक्शन ले लिया था। आधार अथॉरिटी ने अखबार में आधार डाटा चोरी होने की खबर आते ही डाटा तक पहुंच का अधिकार रखने वाले अधिकारियों को इससे रोक दिया। रिपोर्ट के मुताबिक कुल ऐसे 5 हजार अधिकारियों की आधार डाटा तक पहुंच रोक दी गई।
इससे पहले UIDAI ने कुछ अधिकारियों को आधार डाटा के लिए सीमित एक्सेस दी हुई थी। इसके तहत संबंधित अधिकारी सिर्फ आधार से जुड़ी डेमोग्राफिक डिटेल ही देख सकता था। उसे आधार होल्डर का नाम, पता, जन्मतारीख व अन्य जानकारी तक ही एक्सेस होती थी। इसके लिए उसे सिर्फ 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर एंटर करना पड़ता था।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद UIDAI ने व्यवस्था में बदलाव किया और एक्सेस फिंगरप्रिंट देने के बाद ही मिलती है। इसकी वजह से लोगों को आधार डिटेल अपडेट में होने में जरूर समय लग रहा होगा, लेकिन यह डाटा लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए अहम है। UIDAI ने सफाई दी है कि आधार डाटा सुरक्षित है और उसके सिस्टम में कोई खराबी नहीं है।