हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की है। सीएम खट्टर ने मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को जो पेंशन मिली थी, उसमें भी इजाफा किया है। इसके साथ-साथ टर्म इंश्योरेंस कवरेज की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों के लिए टर्म इंश्योरेंस कवरेज को मौजूदा 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने के प्रस्ताव को सीएम खट्टर ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से पत्रकारों के कल्याण के लिए उन्हें 5 लाख रुपए, 10 लाख और 20 लाख रुपए का बीमा कवरेज प्रदान कर रही है। अब तक सरकार द्वारा केवल 5 लाख रुपए तक के बीमा पर पूरा प्रीमियम वहन किया जा रहा था, जो अब बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है।