कुरुक्षेत्र में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह अनियमितताओं को लेकर सुर्ख़ियों में है. सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में कई चीजें निकल कर सामने आ रही हैं. इस दौरान गीता महोत्सव में 03,79,500/-रुपये में खरीदी गई 10 गीता सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. इसके अलावा भी फिजूल खर्ची के आंकड़े चौकाने वाले हैं, गीता जयंती समारोह के लिए 30 हजार के गमले, 2 लाख के थैले, 3 लाख के मोमेंटो खरीदे गए. सरकार ने 6 लाख रुपये जादूगर को दे दिए. आरटीआई की सूचना के मुताबिक सरकार ने हेमामालिनी के शो पर 15 लाख खर्चे जबकि सफीदों की संस्था के 10 लाख रुपये दिए. इनेलो ने गीता महोत्सव में फिजूल खर्ची की जानकारी आरटीआई से ली, सांसद दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट के जरिए सरकार को फिजूल खर्ची पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।
मसला सियासी गलियारों में उछला तो सीएम मनोहर लाल खटटर खुद बचाव में सामने आए. खटटर ने कहा कि हम सोच समझकर खर्च करतें है और हमनें खर्च किया है डंके की चोट पर किया है आगे भी करेंगें। खटटर ने कहा कि जिन कामों पर हम खर्च कर रहें है उन्होंने दस जन्म भी नही सोचा होगा। हमने समाज निर्माण और सामाजिक चेतना के लिए खर्च किए हैं.