हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों में हरियाणवी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने 2014 में इंचियोन में 23 पदक जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 95 पदक जीते हैं, जिनमें 27 पदक हरियाणा के खिलाडियों के नाम है।
टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा में अब तक हरियाणा 8 स्वर्ण, 4 रजत और 15 कांस्य पदक जीत चुका है। हांगझोऊ में 13वें दिन शुक्रवार को कुश्ती में हमारे तीन पहलवानों अमन सहरावत, सोनम मलिक और किरण गोदारा ने अलग-अलग भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। वहीं अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल किया और हॉकी में भारत के गोल्ड मेडल जीतने की राह आसान की। इसी तरह संदीप ठकराल ने ब्रिज टीम के साथ रजत पदक जीता है।
हिसार के सेक्टर-15 की पहलवान किरण गोदारा ने मंगोलिया की पहलवान को हराकर एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीत लिया है। पदक जीतने पर परिवार में खुशी का माहौल है। कोच विष्णुदास ने बताया कि 76 किलो भारवर्ग में किरण ने मंगोलिया की पहलवान के पांव नहीं जमने दिए।