उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सुरही गांव के सामने 04 अक्टूबर की सुबह एक कार पीछे से चलती हुई ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना में एक 4 वर्षीय मासूम बच गया, ट्रामा सेंटर में उसका इलाज जारी है।जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, किसी तरह घायलों को बाहर निकाला गया।
हादसे में कुछ लोगों की मौके पर मौत हो गई तो कुछ घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कार को सड़क से हटवाया। पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा कर घर वालों को सूचना दी है. हादसे के शिकार लोग पीलीभीत के निवासी बताए जा रहे हैं।
ये है पूरा मामला ?
पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर गांव निवासी महेंद्र पाल और दामोदर पाल अपने परिवार और सम्बंधियों के साथ पितृ विसर्जन और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-पाठ के बाद आज सुबह में अर्टिका कार से घर जा रहे थे. वाराणसी – जौनपुर मार्ग पर सुरही गांव के सामने हाईवे पर आगे चल रही ट्रक में तेज गति से कार घुस गई।