सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणवी युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार आरक्षित करने का वादा करने वाले हरियाणा की भर्तियों में दूसरे राज्यों के लोगों को भर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में योग्यता को दरकिनार कर नोटों के बंडल देने की क्षमता के आधार पर नौकरियां बिक रही हैं। पर्ची और खर्ची की बात करने वाले अब ‘पर्चा और खर्चा’ यानी खर्चा करो और पर्चा आउट कराओ का खेल कर रहे हैं। वह सोमवार को झज्जर के गांव सिलानी में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई, जिसका पेपर लीक या परीक्षा रद्द न हुई हो। एचपीएससी व एचएसएससी प्रदेश की गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार की किताब में हर भर्ती के साथ घपले-घोटाले का एक नया अध्याय जोड़ रहा है।
आरोप लगाया कि एचपीएससी की कमान ऐसे दागी लोगों को सौंप दी गई है जिन पर भ्रष्टाचार, अनियमितता के गंभीर आरोप पहले भी लगते रहे हैं। सरकार बड़े अधिकारियों को पकड़ने की बजाय छोटे अधिकारियों को पकड़कर मामले की लीपा-पोती कर रही है।