पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) (JDS) 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को भाजपा (BJP) नेतृत्व वाले NDA में शामिल हो गई। इसी के साथ अब NDA की ताकत और बढ़ गई है।
इस सिलसिले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
नड्डा ने एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारे वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की। मुझे खुशी है कि जद (एस) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं।”
वहीं, बैठक में मौजूद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह से विकास कार्य कर रहे हैं, कोई भी पार्टी एनडीए में शामिल होने से इनकार नहीं करेगी। मैं उनका (JDS) भी स्वागत करता हूं। आगामी चुनाव में NDA एक बार फिर सत्ता में आने वाली है। हम कर्नाटक में सभी लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं।”