Sunday , 24 November 2024

नाईट डोमिनेशन के दौरान 4.5 ग्राम स्मैक और 300 ग्राम अफीम 264 बोतल शराब बरामद

अम्बाला – पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार गत रात्रि अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिये नाईट डोमिनेशन की गई। नाईट डोमिनेशन के समय सभी राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, सभी थाना प्रबन्धक, कार्यभारी पुलिस चैंकी, सभी पी.सी.आर., एन.एच. पी.सी.आर., मोटर साईकिल राईड़र/वायुदूत मोटर साईकिल राईडर, यातायात स्टाफ व कार्यालय से 90 प्रतिशत पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात रहा। यह प्रक्रिया रात्रि 10.00 बजे से सुबह 04.00 बजे तक जारी रही। नाईट डोमिनेशन के दौरान लगाई गई डयूटियों को राजपत्रित अधिकारियों द्वारा चैक किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि नाईट डोमिनेशन के समय जिले भर में अपराधो की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड के लिए 50 नाके लगाए गए, 2341 वाहनों को चैक किया गया, 165 वाहनों के चालान काटे गए, 08 वाहन जब्त किये गए, 158 व्यक्तियों के अजनबी पर्चे काटे गए। 105 सार्वजनिक स्थलों को चैक किया और जुआ अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अलग-2 थानों में 09 अभियोग अंकित करके विभिन्न स्थानों से 09 अभियुक्तों को बन्दी बनाकर उनसे 7490 रूपए बरामद किए गए। मादक एवम द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 02 अभियोग अंकित करके 02 अभियुक्तों को बन्दी बनाया गया तथा 4.5 ग्राम स्मैक और 300 ग्राम अफीम बरामद की गई। आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 11 व्यक्तियों से 264 बोतल शराब बरामद की गई। नाईट डोमिनेशन में 57 दो पहिया वाहन व 49 गाड़ियां भी ड्यूटी पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *