दिल्ली – आख़िरकार राज्यसभा के अंतिम दिन वही हुआ जिसका अंदेशा सुबह से ही था , तीन तलाक विधेयक सियासत की भेंट चढ़ गया। भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और सरकार भी पीछे हटने के मूड में नहीं दिखी। ऐसे में यह बिल फिलहाल के लिए अटक गया है। शुरुआत में ही आशंका जताई जा रही थी कि आज बिल पर चर्चा नहीं होगी। विपक्ष ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली थी।
खास तौर से कांग्रेस ने अपने सांसदों को आज सुबह व्हिप जारी कर राज्यसभा में मौजूद रहने के निर्देश दिया था। आज सरकार के पास बिल को पास करवाने का आखिरी मौका था अब बजट सत्र में इस पर चर्चा की संभावना है। यह बिल लोकसभा में पास हो चुका है। तब कांग्रेस ने भी इस पर भाजपा का साथ दिया था लेकिन उच्च सदन में अड़ंगा डाल रहा था।