यमुनानगर(वीना) – घने कोहरे की चादर हर बार सर्दियों में मुसीबत बनकर आती है। जहाँ एक तरफ घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन ठप्प सा हो जाता है वहीँ कामकाज के सिलसिले में मजबूरन घरों से निकलने वाले लोगों पर ये कोहरा कहर बनकर बरसता है। इस सब से अलग देश के अन्नदाता के लिए भी कोहरा मुसीबतें लेकर ही आता है। सब्जी की खेती करने वाले किसानों पर कोहरा और पाला भगवान की मार की तरह पड़ता है। क्यूंकि सब्जियां तैयार होने से पहले ही कोहरे और पाले की भेंट चढ़ जाती है। इस बार भी नये साल की शुरुआत के साथ ही पड़ रहे कोहरे को देख कर किसानों के चेहरे लटक गए हैं। किसानों की माने तो ऐसे में सिर्फ एक गेंहू ही है जिस के लिए कोहरा वरदान बनकर आता है और जिन किसानो के खेतों में गेंहू की फसल को उगाया जा रहा है वह किसान तो इस कोहरे को देखते ही बागबाग हो रहे है , लेकिन ज्यादातर किसान इन दिनों सब्जी की पैदावार करते है मगर इन सब्जियों के तैयार होने से पहले ही यह फसलें कोहरे की भेंट चढ गई। किसानों ने बताया कि धनिया , गोभी , पालक , आलू और प्याज की पौध को कोहरे ने नष्ट कर दिया है।