पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के अध्यक्ष सुमित कुमार ने सामाजिक संगठनों को आहवान किया है कि वह अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ हो सके।
सुमित कुमार आज स्थानीय माजरी चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में संघ की तरफ से दो पंखे दान करने के बाद उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनकी टीम ने यहां का दौरा करके देखा था कि बच्चे भीषण गर्मी के बावजूद पंखों के अभाव में बैठे हैं। जिसके बाद यहां पंखे लगवाने का फैसला लिया गया।
उन्होंने कहा कि, शहर के कुछ समाज सेवियों के सहयोग से आने वाले दिनों में यहां पीने के पानी की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। संघ की उपप्रधान अनुपमा गोयल ने कहा कि हिंदू सेवा संघ के सदस्यों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह आंगनबाडिय़ों का दौरा करके वहां की जरूरतों का पता करें ताकि बच्चों की मदद की जा सके। इस अवसर पर हिंदू सेवा संघ की उपप्रधान अनुपमा गोयल, आंगनबाड़ी वर्कर रंजन, सुमन, नीलम,सन्दल सिंह राण, शिवानी गंभीर, हीरा सिंह, नीलम कुमारी, समाज सेवी एसके जैन समेत कई गणमान्य मौजूद थे।