Sunday , 24 November 2024

नूंह में 28 अगस्त तक फिर बंद हुई इंटरनेट सेवा, इस बार ये है बड़ी वजह

हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हरियाणा के गृह डिपार्टमेंट ने आज दोपहर 12 बजे से से 28 अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया है। नूंह में एक बार फिर से विश्व हिंदू परिषद (VHP) के द्वारा 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया गया गया है। इसको देखते हुए गृह विभाग ने यह फैसला किया है।

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा (Brij Mandal Yatra) निकालने का एलान किया गया था। हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं मिल सकी।

हाल ही में नूंह प्रशासन की ओर से यात्रा स्थगित करने की बात कही गई थी, लेकिन हिंदू संगठन दोबारा शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं।

इसके चलते नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने कल गृह विभाग को पत्र लिखकर नूंह में इंटरनेट सेवा और बल्क मैसेज बंद करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद आज हरियाणा के होम सेक्रेटरी द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। इसे लेकर पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जा रही है। अभी तक 292 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *