हरियाणा में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में डेंगू से तीसरी मौत हो गई है। गुरुग्राम, नूंह के बाद पंचकूला में डेंगू पीड़ित व्यक्ति की जान चली गई। राज्य में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 907 हो गई है। गुरुग्राम सहित प्रदेश के 5 जिलों में डेंगू से हालात खराब हो रहे हैं, यहां लगातार नए केस मिल रहे हैं।
डेंगू पीड़ित 754 लोग सरकारी अस्पताल में इलाज करा चुके हैं, वहीं 153 लोग प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा चुके हैं। सेहत मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बीमारी को लेकर डेली मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में डेंगू को लेकर फीवर कॉर्नर बनाने को कहा है।
हरियाणा के 5 जिले ऐसे हैं, जहां डेंगू के ज्यादा मामले मिल रहे हैं। इनमें रोहतक, रेवाड़ी, यमुनानगर, जींद और गुरुग्राम शामिल हैं। रोहतक में अब तक 135, जींद में 105, यमुनानगर में 95, रेवाड़ी में 86, गुरुग्राम में 64 मामले आ चुके हैं।
अंबाला में 33, भिवानी में 9, चरखी दादरी में 67, फरीदाबाद में 16, फतेहाबाद में 6, हिसार में 9, झज्जर में 52, कैथल में 25, करनाल में 45, कुरुक्षेत्र में 23, पंचकूला में 23, पानीपत में 22 डेंगू के मरीज हैं।