हिमाचल प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार रात को फिर से हुई मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार (22 अगस्त) को कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे बंद हो गया। इसके कारण 700 से ज्यादा वाहन फंस गए। मंडी एसपी सौम्या साम्बशिवन ने बताया है कि हाल ही में हुए भूस्खलन के कारण रास्ता टूट गया है। लिंक रोड बनाकर वाहनों को निकाला जा रहा है।
हिमाचल में बारिश की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पंडोह डैम के आसपास वाहनों की आवाजाही रोक दी है। ट्रैफिक को कमांद-बजौरा मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाईवे के वैकल्पिक मार्ग पर यातायात की बहाली मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राज्य भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बुधवार और गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट है। भारी बारिश से भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी है। कहा गया है कि सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं। हिमाचल में मौसम विभाग ने 8 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा शामिल है।