प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इस माह में करनाल में दूसरी बार छापेमारी की है। इस बार सेक्टर-8 में व्यापारी के आवास पर मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत छापामार कार्रवाई की गई। छानबीन के दौरान टीम ने 73 कारतूस और एक गन बरामद की। हालांकि, व्यापारी के पास गन लाइसेंस है। लेकिन बड़ी संख्या में कारतूस मिलने से व्यापारी की परेशानी और बढ़ गई है।
टीम ने कारतूस मिलने बाबत पुलिस को सूचित किया। इस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत भी व्यापारी पर मामला दर्ज कर लिया। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय चंडीगढ़ के सहायक निदेशक विनय सूद के नेतृत्व में टीम ने नवजोत एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेंद्र सिंगला के सेक्टर आठ स्थित मकान नंबर 32 पर छापामार कार्रवाई की।
मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत छापामारी करते हुए घर में तलाशी ली गई और घर के सदस्यों से पूछताछ की गई। इसके साथ ही कागजात खंगाले गए और लैपटॉप भी सर्च किया गया। छापामारी के दौरान टीम को 12 बार पिस्टल के 29 कारतूस, 32 बोर पिस्टल के 24 कारतूस व 32 बोर रिवॉल्वर के 20 कारतूस मिले। हालांकि, यह हथियार रखने का सिंगला के पास गन लाइसेंस है।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कारसूत बरामद कर लिए। क्योंकि सिंगला यह लेखा-जोखा प्रदर्शित नहीं कर पाए कि आखिर वह यह कारसूत कहां से लेकर आए हैं। इसे लेकर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।