हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा के रखी हुई है। जिसके चलते पिछले तीन दिनों में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 13 लोग अभी भी लापता हैं। प्रदेश के कई जिले बारिश से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। हालात ये हैं कि, प्रदेश को हजारों करोड़ रुपयों का नुकसान हो रहा है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के काम को “पहाड़ी जैनी चुनौती” बताया है।
राज्य के प्रधान सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा ने कहा, “पिछले तीन दिनों में 71 लोगों की मौत हो गई है और 13 अभी भी लापता हैं। रविवार रात से अब तक 57 शव बरामद किए गए हैं।” पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि जितना नुकसान बारिश के कारण हुआ है उसे ठीक करने में कम से कम एक साल का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि राज्य को करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों और जल परियोजनाओं के पुनर्निर्माण में समय लगता है। लेकिन सरकार इस प्रक्रिया में तेजी ला रही है। उन्होंने कहा, “हमें एक साल के भीतर बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से बहाल करना होगा। मैं इसी को ध्यान में रखकर काम कर रहा हूं। यह एक पहाड़ जैसी चुनौती है।”