तीन अगस्त को गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे लोगों के लिए सर्च रेस्क्यू अभियान जारी है। रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए है। जिनमें एक बच्ची व एक महिला का शव बरामद किया गया है. जिनकी शिनाख्त मां और बेटी के रूप में हई है। वहीं शेष 16 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है।
बीते दिनों भारी बारिश से हुए भूस्खलन से गौरीकुंड बाजार से कुछ दूरी पर डाटपुलिया के समीप तीन दुकानें मंदाकिनी नहीं में समा गई थी। हादसे में 23 लोग लापता हुए थे. वहीं रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। जिनमें एक बच्ची व एक महिला का शव बरामद किया गया हैय़ जिनमें से अभी तक 7 लोगों का ही पता चल पाया है और बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि गौरीकुंड हादसे के बाद डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम ने लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया है। टीम लापता लोगों की तलाश के लिए मंदाकिनी नदी में लगातार रेस्क्यू कर रही है।