Sunday , 10 November 2024

पंचकूला के पूर्व विशेष CBI जज सुधीर परमार को ईडी कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा

पंचकूला के पूर्व विशेष CBI जज सुधीर परमार को ईडी कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा है। ED की टीम ने पूर्व सीबीआई जज को गिरफ्तार कर आज ईडी कोर्ट में पेश। किया गया। बचा दें, ये मामला रिश्वतखोरी व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है ।

आज पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष ईडी कोर्ट में पूर्व जज सुधीर परमार को पेश किया गया । जहां से कोर्ट ने कथित आरोपों के चलते पूर्व जज सुधीर परमार को 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अप्रैल में हरियाणा पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा पंचकूला में विशेष पीएमएलए अदालत में तैनात पूर्व विशेष सीबीआई और ईडी न्यायाधीश सुधीर परमार, उनके भतीजे अजय परमार और रूप कुमार बंसल के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंचकूला विशेष अदालत के निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार को कथित रिश्वतखोरी के आरोप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीरवार देर शाम को गिरफ्तार किया था।

एंटी करप्शन ब्यूरो की एफआईआर में कहा गया है कि विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, गंभीर कदाचार, आधिकारिक पद का दुरुपयोग और उनकी अदालत में लंबित मामलों में आरोपी व्यक्तियों से अनुचित लाभ/रिश्वत की मांग और स्वीकृति की घटनाएं देखी गईं। एंटी करप्शन ब्यूरो में केस दर्ज होने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने परमार को निलंबित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *