Sunday , 24 November 2024

J&K के नेशनल हाइवे पर हुआ लैंडस्लाइड, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे एक बार फिर से भूस्खलन हुआ। जिसके चलते अमरनाथ यात्रा को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। ये फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।

आपको बता दें कि टी2 मारोग रामबन के पास लैंडस्लाइड हुई है जिसकी वजह से रास्ते पर जाने पर रोक लगा दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है वो संयम बनाए रखे और सारे निर्देशों का पालन करे और टीसीयू के कहे बिना एनएच-44 पर यात्रा न करें।

आपको बता दें कि आस्था की मानक अमरनाथ यात्रा बहुत ही कठिन यात्राओं में से एक हैं। हर साल यहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और बाबा बर्फानी का दर्शन करते हैं। माना जाता है कि इस यात्रा को जो भी लोग करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।

माना जाता है कि यहां का दर्शन काशी में शिवलिंग दर्शन से दस गुना, प्रयाग से सौ गुना और नैमिषारण्य तीर्थ से हजार गुना का पुण्य प्रदान करता है। इस बार अमरनाथ यात्रा की शरुआत 1 जुलाई से हुई थी जो कि 31 अगस्त को समाप्त होगी। इस यात्रा का प्रबंधन श्रीअमरनाथ जी श्राइन बोर्ड करता है जो कि यात्रा के लिए ऑन द स्पॉट और ऑफ द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाता है और यात्रा की समुचित व्यवस्था करता है।

इस वक्त जम्मू-श्रीनगर में मौसम बिगड़ा हुआ है। कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है और इस कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। अगले 24 घंटों के अंदर भी यहां पर जमकर बारिश होने के आसार हैं। श्रीनगर, पहलगाम में भारी बारिश हो सकती है इसलिए यहां पर अलर्ट जारी है और लोगों को सचेत रहने के लिए बोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *