गुरुग्राम में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने 29 एफआईआर दर्ज की हैं। गुरुग्राम पुलिस जानकारी के अनुसार, इस मामले में अबतक 51 गिरफ्तारी की जा चुकी हैं और 67 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जब भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर हमला कर दिया। हिंसा राज्य के अन्य हिस्सों में फैल गई और एक अगस्त को गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके तक पहुंच गई।
पुलिस ने शहर में रहने वाले लोगों से अपील की थी कि वो किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल होने से परहेज करें. इससे सार्वजनिक व्यवस्था में अधिक व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए शहर के लोगों और हर समुदाय के लोगों से सहयोग भी मांगा।
इस बीच राज्य सरकार ने नूंह के एसपी वरुण सिंगला और डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार का ट्रांसफर कर दिया है। जब जिले में सांप्रदायिक झड़पें हुईं तो सिंगला छुट्टी पर थे. सिंगला की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का नया एसपी बनाया गया है।