पंचकूला । 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा मामले में पंचकूला में दंगे भड़काने और देशद्रोह के मामले में आरोपी आदित्य इंसा पर रखी इनामी राशि को पुलिस ने बढ़ा दिया है। पुलिस ने अब आदित्य इंसा पर दो लाख रूपय इनाम रखा है।
वहीँ हिंसा मामले में डेरा प्रमुख के समधि काग्रेस के पूर्व विधायक हरमिन्दर जस्सी की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है। पंचकूला डीसीपी मनवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राम रहीम के साथ सुरक्षा गार्ड भेजने के मामले की जाच में शामिल होने के लिए एसआइटी की तरफ से पंजाब के पूर्व विधायक हरमिंदर जस्सी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अब पंचकूला SIT द्वारा जस्सी को जाँच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया है। कल काग्रेस के पूर्व विधायक हरमिन्दर जस्सी पंचकूला पहुंचकर पुलिस की जाँच में शामिल हो सकते हैं। काग्रेस के पूर्व विधायक हरमिन्दर जस्सी राम रहीम के समधी हैं और इस मामले में जाच में शामिल होने के लिए कई और लोगों को भी नोटिस भेजे गए हैं।
बता दें, कि 25 अगस्त के दंगे भड़काने और अन्य मामले को लेकर आदित्य इंसा की पुलिस को तलाश है। पंचकूला में भड़के दंगों में लगभग 38 लोग मारे गए थे और 200 के करीब जख्मी हो गए थे। वहीँ दंगों के करीब 4 महीने बीत जाने के बाद भी आदित्य इंसा अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मोस्ट वांटेड आदित्य इंसा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ईनामी राशि 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दी है। 25 अगस्त को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआइ अदालत की तरफ से राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया था।