हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा के बाद से अब तक कई जिलों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। नूंह झड़प में अब तक कम से कम 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 78 को एहतियातन हिरासत में लिया गया।
नूंह हिंसा के बाद मुस्लिम समुदाय ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि वो लोग गुरुग्राम में जुम्मे की नमाज खुले में नहीं पढ़ेंगे। मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष हाजी सज्जाद खान ने कहा है कि जुम्मे की नमाज को घर या अपने मोहल्ले के किसी घर में पढ़ें। इस बार खुले में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।
हाजी सज्जाद ने कहा कि खुले में नमाज के दौरान कोई हादसा ना हो, कोई अनहोनी ना हो, इसलिए हमने ये फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम मं खुले में नमाज पढ़ने का विरोध होता रहा है। इसको लेर कई बार विद्रोह के मामले सामने आ चुके हैं।