Sunday , 24 November 2024

नूंह हिं*सा के बाद पूरे् हरियाणा में अलर्ट, अब तक 6 लोगों ने गंवाई जान, 116 लोग गिरफ्तार

नूंह की हिंसा के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में आज हालात स्थिर और बेहद तनावपूर्ण हैं। हिंसा में दो होम गार्ड सहित अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस की टुकड़ियां लगातार शांति बहाली का प्रयास कर इलाके में फ्लैग मार्च कर रही हैं।

हालात को देखते हुए अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। नूंह में हुए हिंसक हमलों के बाद हिंदू संगठनों में रोष है। इसको लेकर बुधवार शाम को 4 बजे मानेसर में एक बड़ी महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें मानेसर के सभी गांव के लोग और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग शामिल होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हिंसा में ‘किसी बड़े षड्यंत्र’ का अंदेशा जताते हुए मंगलवार को कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा।

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा निकाली गई बृजमंडल जिलाभिषेक यात्रा को रोकने की भीड़ द्वारा कोशिश किए जाने के कारण भड़की हिंसा में नूंह में सोमवार को 4 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं। नूंह में भड़की हिंसा की आग गुरुग्राम में भी फैल गई और सेक्टर-57 में एक मस्जिद पर भीड़ के हमले में 27 वर्षीय इमाम की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में इस हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर पांच हो गई है। नूंह हिंसा से जुड़ी पल-पल की ताजा अपडेट उपलब्ध करा रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *