हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।
उधर, नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
तो वहीं, उत्तर प्रदेश का पड़ोसी राज्य हरियाणा तीन दिनों से दंगे की आग में सुलग रहा है। राष्ट्रीय राजधानी से 100 किमी. दूर मेवात में शुरू हुई हिंसा हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुड़गांव तक पहुंच गई है। हिंसा की आग उत्तर प्रदेश तक न पहुंचे इसके लिए योगी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं।
तत्काल प्रभाव से हरियाणा और मथुरा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर समेत हरियाणा से जुड़े यूपी के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को जिस समय हरियाणा सुलग रहा था, उसी समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया।