इंद्री – समान काम सामान वेतन की मांग को लेकर आज आशा वर्करो ने इंद्री के हॉस्पिटल के में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान सुदेश रानी ने कहा कि पिछले काफी समय से सरकार उनकी मांगे नहीं मान रही है उनकी मांग है कि 45 वें श्रम सम्मलेन की सिफारिशों को लागु करते हुए आशा वर्करों को पक्का कर्मचारी बनाया जाये और 18 हज़ार न्यूतम वेतन दिया जाये | आशा वर्करों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए बताया कि इन सभी मांगों को लेकर 17 जनवरी को जिला स्तर पर हड़ताल की जाएगी उसके बाद 18 जनवरी से जिला स्तर पर हर ब्लॉक में हड़ताल की जाएगी और अगर उसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो वो 30 जनवरी को जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लेंगी |