गीतिका शर्मा सुसाइड केस से बरी होने के बाद पहली बार सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मोनहर लाल खट्टर से मुलाकात की। गोपाल कांडा ने दिल्ली में स्थित हरियाणा भवन में सीएम से मुलाकात की है। सिरसा विधायक एवम हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने सीएम मनोहर से मुलाकात कर विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने सीएम के समक्ष विकास कार्यों सहित प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।
गोपाल कांडा ने सिरसा जिले में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर सीएम से गहन रूप से चर्चा की और उससे हुए नुकसान से निपटने के लिए भी विचार विमर्श किया। वहीं, बैठक में विधायक गोपाल कांडा अपने जिले के विकास के प्रति भी सजग रहे। उन्होंने सीएम से सिरसा में विकास परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करवाने की मांग उठाई। गोपाल कांडा ने सिरसा के विकास के लिए सड़क, नहरों और स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट के लिए बजट मुहैया करवाने का अनुरोध किया।